क्या मलाइका को इंडियाज बेस्ट डांसर शो से हटाया? जानें कोरोना पॉजिटिव होने पर मेकर्स का फैसला

Ayushi
Published on:

कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में बॉलीवुड में भी कई अभिनेता/अभिनेत्री कोरोना की चपेट में आ चुके है। वहीं रविवार को एक्टर अर्जुन कपूर भी कोरोना की चपेट में आ चुके है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रविवार को दी। इस दौरान मलाइका ने खुद कोरोना से संक्रमित होने की खबर की पुष्टि की। मलाइका ने कहा कि हां…मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने घर में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

malaika arjun

दरअसल, ऐसे में अब ये ख़बरें फ़ैल रही है कि मलाइका को रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर से निकाल दिया जाएगा। आपको बता दे, उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस शो के मेकर्स बड़ा फैसला ले रहे है। ये बताया जा रहा है कि अब मलाइका की जगह किसी और को जज के तौर पर रखा जा सकता है। हालांकि इन सभी बातों पर ध्यान देते हुए रियलिटी शो इंडिजाय बेस्ट डांसर के मेकर्स ने ये कहा कि ये अभी कन्फर्म नहीं है की एक्ट्रेस को हटाया जा सकता है।

https://www.instagram.com/p/CEwm96mBJ2u/

लेकिन अभी इस शो की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है। साथ ही अब सभी कंटेस्टेंट्स और क्रू मेंबर्स ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया गया है। अभी तक इसका कोई रिजल्ट नहीं आया है लेकिन फिर भी शो की शूटिंग को रोक दिया गया है। ख़बरों के अनुसार, जब तक अगला नोटिस जारी नहीं किया जाएगा तब तक शूटिंग नहीं हो पाएगी। क्योंकि अभी तक कोरोना रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/CEqrSwdBTmL/

उसके आते ही शूटिंग डेट का ऐलान किया जाएगा। प्रोड्यूसर्स के हवाले से इस बात को भी कंफर्म कर दिया है कि मलाइका को रिप्लेस नहीं किया जाएगा। हालांकि उनके ठीक होने के बाद ही शो शूट शुरू होगा और मलाइका सेट पर वापस आ जाएंगी। साथ ही ऐसा बोलै जा रहा है कि कुछ दिनों तक मलाइका के बिना भी शूटिंग हो सकती है।