IRS राहुल नवीन बने ED के नए डायरेक्टर, दो साल के लिए होगा कार्यकाल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 14, 2024

एक सरकारी आदेश के अनुसार, केंद्र ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को दो साल के लिए संघीय धन शोधन निरोधक एजेंसी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया।कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन, आईआरएस , विशेष निदेशक, ईडी को प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में दो साल की अवधि के लिए नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी, या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो।

1993 बैच के आईआरएस अधिकारी ने पिछले साल सितंबर में ईडी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था, जब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय एजेंसी के प्रमुख के रूप में संजय कुमार मिश्रा को हर बार एक साल के लिए सेवा विस्तार दिए जाने को ‘अवैध’ करार दिया था।