त्यौहारों के दौरान निगम और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश, आचार संहिता का न हो उल्लंघन!

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 16, 2023

भोपाल, 16 अक्टूबर 2023: कलेक्टर आशीष सिंह और एडिशनल पुलिस कमिशनर अवधेश गोस्वामी की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी त्यौहारों के दौरान नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों के नंबर सर्कुलेट करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में त्यौहारों के दौरान विद्युत सप्लाई को निर्बाध रखने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जोन वाइज विद्युत विभाग के अधिकारियों के नंबर सर्कुलेट करने के भी निर्देश दिए गए हैं। विद्युत विभाग को विद्युत लाइनों के तारों को पर्याप्त ऊंचाई पर व्यवस्थित करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।

शांति और सुरक्षा का ध्यान

बैठक में नगर निगम को तालाबों और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं और त्यौहार के दौरान पानी, बिजली आदि की व्यवस्था को निर्बाध रखने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस बैठक में एक अहम् फैसला भी लिया गया है जिसके तहत त्योहार के दौरान नगर निगम को यह भी निर्देश दिये गए है कि मीट खुले में न बिके।

आचार संहिता का पालन करें

आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और धार्मिक सभाओं/कार्यक्रमों का राजनीतिक उपयोग नहीं किया जाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही लाउड स्पीकरों का समय-सीमा में कम आवाज़ पर प्रयोग किया जाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए हैं।