सोनम कपूर की पार्टी की Inside Pics हुई वायरल, अर्जुन संग कैटरीना-विक्की ने मचाया धमाल

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 25, 2022

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग मुंबई में सोमवार को दिवाली पार्टी होस्ट की. बेटे वायु को जन्म देने के बाद सोनम की ये पहली दिपावली पार्टी है. इस पार्टी में फैमिली मेंबर्स के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने शिरकत की. अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, जाह्नवी कपूर के अलावा कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और वरुण धवन जैसे स्टार्स ने खूब धमाल मचाया. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर भी पार्टी में फन करती दिखीं. सोशल मीडिया पर पार्टी की इनसाइड तस्वीरें वायरल हैं.

सोनम कपूर की पार्टी की Inside Pics हुई वायरल, अर्जुन संग कैटरीना-विक्की ने मचाया धमाल

सोनम कपूर की पार्टी की Inside Pics हुई वायरल, अर्जुन संग कैटरीना-विक्की ने मचाया धमाल

अर्जुन कपूर ने पार्टी में काफी एंजॉय किया है. उनकी पिक्चर्स देखकर साफ है. अर्जुन ने वरुण धवन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वरुण भेड़िया का पेंडेंट पहने दिखे. अर्जुन ने कैप्शन में लिखा- घर में भेड़िया आ गया है. हमेशा की तरह सटल. बता दें कि वरुण भेड़िया नाम की फिल्म में लीड रोल निभाते दिखेंगे. इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. एक्टर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.

सोनम कपूर की पार्टी की Inside Pics हुई वायरल, अर्जुन संग कैटरीना-विक्की ने मचाया धमाल

वहीं एक फोटो में सोनम, रकुल प्रीत सिंह,  भूमि और समीक्षा पेडनेकर और शनाया कपूर का फन टाइम देखने को मिला. इसके अलावा अर्जुन, कैटरीना और विक्की के साथ टाइम स्पेंड करते हुए एक सेल्फी फोटो शेयर की है. ये फोटो थोड़ी सी ब्लर है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- फाइनली कैटरीना-विक्की संग  पिक्चर.