आम आदमी की जेब पर महंगाई का फटका, फिर बढ़ गए LPG सिलिंडर के दाम!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 6, 2021

नई दिल्ली: आज एक बार फिर आम आदमी की जेब पर तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर इजाफा कर दिया है. तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं. वहीं पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपए कम चुकाने पड़ेंगे.

बता दें कि महीने के पहले दिन सरकार ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के रेट 43 रुपये बढ़ाए थे. जिसके बाद 1 अक्टूबर से दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपए हो गई थी.