सेल्फ लॉकडाउन में भी इंदौर ने पेश की मिसाल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 26, 2020

इंदौर : कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच इंदौर के व्यापारी संगठनों ने प्रदेश ही नही बल्कि देश के सामने मिसाल पेश की है।
शनिवार रविवार दो दिन बाजार बंद रखने की घोषणा का आज पहला दिन है।

शहर के लगभग सभी बड़े और थोक बाजार यह तक कि जेलरोड़ जैसा भीड़ भाड़ वाला मार्किट भी मुकम्मल बंद है। संकट के दौर में व्यापार की स्थिति भी दयनीय है। बावजूद इसके शहर को संक्रमण से मुक्त करने के लिए व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर अनुकरणीय काम किया है।

इसका श्रेय कलेक्टर मनीष सिंह को भी जाता है जिन्होंने इस संकट के समय सभी सामाजिक, व्यापारिक और रचनात्मक संगठनों से परस्पर संवाद कायम रखा। निश्चित रूप से व्यापारियों की यह पहल रंग लाएगी और शहर संक्रमण से जल्द मुक्त होगा।