Indore News : महिला दिवस पर वुमंस प्रेस क्लब द्वारा ‘शक्ति’ समारोह का आयोजन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 5, 2021

इंदौर : अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश रविवार 7 मार्च 2021 को शाम 5 बजे ब्रिलिएंट कॉन्वेशन सेंटर में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम शक्ति, का आयोजन करने जा रहा है इस अवसर पर नेशनल टॉक शो, सोशल अवार्ड,मीडिया अवार्ड और पुस्तक विमोचन समारोह होगा।Indore News : महिला दिवस पर वुमंस प्रेस क्लब द्वारा 'शक्ति' समारोह का आयोजनवुमंस प्रेस क्लब ,मप्र की अध्यक्ष शीतल रॉय एवं कार्यक्रम संयोजक रचना जोहरी ने बताया कि लगातार छठे वर्ष आयोजित इस आयोजन में इस मर्तबा मुम्बई से तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम तनुज महाशब्दे, अभिनेता अजित अरोरा एवं बिग बॉस फेम कृति वर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल एवं डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह अतिथि वक्ता कोरोना काल में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित नेशनल टॉक शो को सम्बोधित करेंगे।Indore News : महिला दिवस पर वुमंस प्रेस क्लब द्वारा 'शक्ति' समारोह का आयोजनइस आयोजन में महिला पत्रकारों को मीडिया अवार्ड्स एवं समाजसेवी, प्रशासकीय अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सोशल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। महिला दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, सांसद और जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर क्लब की स्मारिका ‘शक्ति’ और क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय द्वारा लिखी गयी पुस्तक का ‘अनुभव की अनुभति’का विमोचन भी किया जाएगा।