Indore News: नंदन कानन से इंदौर लाए गए व्हाइट-ब्लैक टाइगर, कोरोना में नहीं होगा दीदार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 23, 2021

इंदौरवासियों के लिए हाल ही में एक खुशखबरी आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के ज़ू यानी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में ब्लैक और व्हाइट टाइगर आए हैं। अब जनता इंदौर के ज़ू में तीन कलर के टाइगर देख सकेगी। इन तीन कलर में शामिल है येलो, वाइट और ब्लैक है। जानकारी के अनुसार, हाल ही मेंलाए टाइगर ओडिशा के नंदन कानन नेशनल पार्क से बुलवाए गए है।

इसके अलावा इंदौर ज़ू में 2 गोल्डन फिजेंट, 2 सिल्वर फिजेंट और ब्लड लाइन एक्सचेंज के लिए 3 घड़ियाल भी आए हैं।कोरोना महामारी के चलते लगा जनता कर्फ्यू के हटने के बाद ही कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय खुलेगा जिसके बाद यहां सैलानियों को ब्लैक और व्हाइट टाइगर देखने को मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, एक्सचेंज प्रोग्राम के इंदौर ज़ू से 2 शेरनियां, 2 मेल भेड़िए, 1 फीमेल लोमड़ी और ब्लड लाइन एक्सचेंज के तहत 2 मेल व 1 फीमेल घड़ियाल ओडिशा के नंदन कानन नेशनल पार्क को दिए गए थे।

इसी के चलते ये नए जानवर यहां आए हैं। अभी तक आप सभी ने देश के विभिन्न ज़ू में पीली धारियों वाले टाइगर ही देखा होगा। लेकिन अब नंदन कानन के अलावा केवल इंदौर में ब्लैक टाइगर देखे जा सकेंगे। कल इंदौर में शाम 4 बजे प्राणी संग्रहालय की टीम इन टाइगर को लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि ब्लैक टाइगर चार साल का है, जिसका नाम विक्की है। यह दुर्लभ प्रजाति का बाघ भारत में सिर्फ ओडिशा में पाया जाता है।