Indore News : विक्रम अवार्डी खिलाड़ी सातालकर की ‘श्रीराम’ रसोई में जिमेगा पूरा मौहल्ला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 2, 2021

इंदौर : वैसे तो इंदौर में धार्मिक आयोजनों की कोई कमी नहीं है। आए दिन शहर में अनुष्ठान भंडारे, अन्नकूट होते रहते है। मंगलवार को स्थानीय नेहरू नगर में एक खास कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कबड्डी के ख्यात खिलाड़ी विक्रम अवार्डी राजेंद्र सातालकर ने श्रीराम रसोई सजाई है और इसके लिए इलाके के सभी रहवासियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया है। लोगों से आग्रह किया गया कि शाम को घर में नहीं बल्कि श्रीराम रसोई में भोजन करे।

दरअसल यह सारा आयोजन अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए आयोजित किया गया है। कमर्शियल टेक्स विभाग से सेवा निवृत्त हुए सातालकर ने अपने पांच माह की पेंशन राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने की घोषणा भी की है। उन्होंने 1 लाख 13 हजार 250 रुपए की राशि का चेक भगवान श्रीराम के चरणों में सोमवार को रख दिया। इस चेक को वे मंगलवार महाआरती के बाद संघ पदाधिकारियों को भेट करेंगे।

मोहल्ले में छाया उत्सवी माहौल
शहर में यह पहला मौका है जब मंदिर निर्माण के लिए किसी ने अपनी पेंशन दान की हो। मंगलवार को सातालकर के निवास पर सुंदर कांड का पाठ होगा। इसके बाद महाआरती होगी जिसके लिए पूरा मौहल्ला जुटा है। एक उत्सवी माहौल इलाके में छाया हुआ है। इस आयोजन में हर घर से आरती की थाली लेकर लोग महाआरती में शरीक होंगे। मार्ग को रंगोली और भगवा पताका से सजाया जा रहा है।

राम जानकी हनुमान को समर्पित
सातालकर ने बताया कि जीवन में जो मिला सब रामजी की कृपा से मिला। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो यही कामना थी। आज जब मंदिर निर्माण का मार्ग खुला तो छोटा सा सहयोग करने का फैसला किया है। पांच माह की पेंशन श्री राम को समर्पित की है। प्रति माह पेंशन के रूप में 22 हजार 630 रुपए प्राप्त होते है। श्रीराम जी, सीता जी, भरत जी, शत्रुघ्न जी और हनुमान जी इन पांचों के नाम एक एक माह की पेंशन राशि समर्पित की गई है।