Indore News: शहर में दिव्यांगजनों के लिए कल से शुरू होगा दो दिवसीय शिविर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 27, 2021

सरकार ने हमेशा से ही दिव्यांगजनों की सेवा के लिए तरह तरह की योजनाओ का निर्माण किया है और आये दिन शहर में इनकी मदद हेतु शिविर का आयोजन भी किया जाता है। इन शिविरों के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा मदद के लिए हर सफल प्रयास किये जाते है, और उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम बनने के लिए सहयोग किया जाता है। बता दे कि एक बार फिर दिव्यांगजनो की सेवा के एक प्रयास हेतु इंदौर शहर के सांवेर तहसील में ऐसे ही शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सांवेर में आयोजित होने वाले इस शिविर की तारीख 28 और 29 जनवरी यानि की 2 दिन है।

इस शिविर का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इस शिविर में दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण भी दिए जायेंगे। साथ ही इस सांवेर जिले में आयोजित शिविर को एलिम्को के सहयोग से एडिप योजना के तहत् लगाया गया है, जिसके वजह से इस शिविर में दिव्यांगजनों को इन उपकरणों में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे बेटरीयुक्त ट्राय साइकल, ट्राय साइकल, व्हील चेयर, डिजिटल हियरिंग ऐड, बैसाखी, वॉकर इत्यादि प्रदाय करने किए जाएंगे।

सांवेर में आयोजित यह दो दिन के शिविर 28 और 29 जनवरी को जनपद पंचायत में लगाया जा रहा है। इस शिविर में सांवेर तहसील के दिव्यांगजनों को इन उपकरणों को पाने के लिए कुछ आवश्यक कागजात लाने होंगे जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है-
1.दिव्यांग को अपने साथ 40 प्रतिशत या उससे अधिक निशक्तता का प्रमाण पत्र
2.आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र
3.राशन कार्ड
4.बीपीएल कार्ड
5.आयप्रमाण पत्र +दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

-शिविर में इन सभी जरुरी कागजो के परीक्षण के बाद चिन्हित दिव्यांगजनों के लिए फिर से फरवरी माह में सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा उस समय जनवरी में लगे शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को उपकरण दिए जाएंगे।

बता दे कि फरवरी में लगने वाले इस शिविर में मप्र के जल संसाधन मंत्री मंत्री तुलसी सिलावट और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे और इन्ही के हाथो दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण किया जाएगा।