Indore News: छोटी सी बात बनी मौत का कारण, गाड़ी टकराने पर कार चालक ने चलाई गोली

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 27, 2021

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मंगलवार को भवरकुआं थाना क्षेत्र के खंडवा नाके के पास सुबह करीब 11 बजे एक ऐसी घटना घाटी जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है। दरअसल, मंगलवार को एक ऑटो चालक को गोली मार दी गई। जिसके बाद उसके तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को भी अपनी हिरासत में ले लिया है। बता दे, जिसको गोली मरी गई है उसकी पहचान लोकेश साल्वे (27) पुत्र जगदीश सालवे निवासी भावना नगर खंडवा का बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि सुबह करीब 11 बजे लोकेश के ऑटो और एक स्कोडा कार क्रमांक MP-09- CF- 6142 के बीच मामूली टक्कर हो गई। जिसके बाद उनकी कार चालक लोकेश से विवाद हो गया।

जिसके बाद कार चालक ने गुस्से में लोकेश को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि कार में राजेश (55) पिता रामलाल शुक्ला और अंकित (23) पिता राजेश शुक्ला निवासी अरिहंत अपार्टमेंट न्यू रानीबाग सवार थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और कार की जानकारी निकाल कर पीछा करते हुए पहुंची, तो कार नौलखा पर लावारिस हालत में मिल गई। हालांकि पुलिस ने अंकित और राजेश को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक तौर पर टक्कर होने के बाद हत्या करने की बात ही सामने आ रही है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।