MP

Indore News:- जब नाले में उतरे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 28, 2021

आपने किसी राजनेता को नाले में उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नहीं देखा होगा और सांसद स्तर का कोई नेता कदाचित ही ऐसा करता है। लेकिन इंदौर के सांसद शंकर लालवानी नगर निगम द्वारा किए जा रहे नाला टैपिंग के कामों का जायजा लेने के लिए गुरुवार सुबह ‘नाला वॉक’ पर निकल पड़े। सांसद ने पालदा के इंडस्ट्रियल एरिया से नालों को व्यवस्थाएं देखना शुरू किया और मूसाखेड़ी, तेजपुर गड़बड़ी होते हुए अमितेश नगर तक पहुंचे।

सांसद लालवानी ने नाले किनारे की मिट्टी पानी में न मिले इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद सांसद लालवानी नाले में खुद ही उतर गए और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए आवश्यक मापदंड पूछे और उसके अनुसार व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।सांसद लालवानी ने तेजपुर गड़बड़ी में नाले के ट्रीटेड पानी का हाथ में लेकर निरीक्षण किया और निगम के अधिकारियों से कार्यप्रणाली समझी।

Indore News:- जब नाले में उतरे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर स्वच्छता का पंच लगाने के लिए तैयार है और वे व्यवस्थाओं को देखने के लिए निकले हैं। सांसद ने बताया कि सरस्वती और कान्ह नदी में मिलने वाले नालों की उचित व्यवस्था की गई है और दोनों नदियों को पुनर्जीवित करने के प्रयास कर रहे हैं।

सांसद लालवानी शहरी विकास की स्थाई संसदीय समिति के सदस्य भी है और वे अपने होमवर्क में बहुत विश्वास रखते हैं। आगामी बजट सत्र के लिए सांसद लालवानी शुक्रवार से दिल्ली में होंगे जहां देशभर के शहरों के विकास और समस्याओं पर बात होती है। इस महत्वपूर्ण बजट सेशन से पहले सांसद ने ‘नाला वॉक’ कर ना सिर्फ शहर की स्वच्छता कामों को करीब से देखा बल्कि दिल्ली की तैयारी भी पूरी कर ली।सांसद लालवानी के साथ इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।