Indore News: शहर में 7 जून से खुलेंगी मंडी! अब तक करोड़ो का हो चुका नुकसान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: June 3, 2021

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार थम सी गई है, यहां तक की सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित शहर इंदौर में भी अब कोरोना मामलों में आ रही गिरावट लगातार जारी है, ऐसे में 1 जून से हुए अनलॉक के बाद भी कोरोना के मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है, और इस बीच शहर में स्थित चोइथराम सब्जी मंडी खोलने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।


शहर में अनलॉक के बाद भी मरीजों में कोई इजाफा न होने के कारण अब जल्द ही आगामी 7 जून से चोइथराम सब्जी मंडी खोल दी जाएगी, जिससे व्यापारियों और किसानों को काफी राहत मिलेगी, इस कोरोना के कारण मंडी बंद होने से सभी को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।

कोरोना के कारण शहर की चोइथराम और निरंजनपुर दोनों मंडियों को बंद कर दिया गया था जिससे किसानो को अपनी फसल बहार ही बेचना पड़ रही थी, जिस कारण बाहरी मार्गों पर सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक जमकर खरीदी बिक्री होती है। इस बात को लेकर किसान और व्यापारी कई बार कलेक्टर मनीषसिंह से मांग कर चुके हैं, ऐसे में 3 से 4 करोड़ रुपए का नुकसान व्यापारियों का हुआ है ऐसे में मरीजों में आई कमी के बाद अब मंडी खोलने को लेकर मंडी व्यापारी लगातार इन प्रशासन और शासन पर दबाव हैं। और 7 जून से कोरोना नियमो के पालन के साथ मंडी खुलने के आसार दिख रहे है, साथ ही इस दिन से लक्ष्मीबाई और संयोगितागंज अनाज मंडी भी खुल सकती है।