Indore News : भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बोले- 25 साल तक पार्टी को कोई नहीं ला सकता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 30, 2021

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि इंदौर में आयोजित होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश के प्रभारी, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री मुरलीधर राव इंदौर पहुंचे। श्री राव का विमानतल पहुंचने पर पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, कविता पाटीदार, श्री सुदर्शन गुप्ता, रंजना बघेल, मधु वर्मा, कमल बाघेला, घनश्याम शेर, नानूराम कुमावत, जेपी मूलचंदानी, सहित अन्य उपस्थित नेताओं ने स्वागत किया।Indore News : भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बोले- 25 साल तक पार्टी को कोई नहीं ला सकताविमानतल से श्री मुरलीधर राव श्री श्री विद्याधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, इसके पश्चात पूर्व सांसद एवं दिवंगत नेता फूलचंद वर्मा के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की, तत्पश्चात आप पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के निवास पर पहुंचे और उनसे सौजन्य भेंट की। इसके पश्चात आपने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेशजी के दर्शन किये तथा इसके पश्चात आप भाजपा कार्यालय पहुंचे, यहां पर सांसद, विधायक, नगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व मोर्चा अध्यक्ष तथा पार्षदों के साथ परिचय बैठक की।Indore News : भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बोले- 25 साल तक पार्टी को कोई नहीं ला सकताबैठक में श्री राव ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यह किसी खानदान या सिर्फ परिवार की पार्टी नहीं बनेगी और यह संभव भी नहीं है। हमारा लक्ष्य जीतना ही है, कांग्रेस साधारण पार्टी नहीं थी उसके कार्यकर्ताओं ने आजादी के आंदोलन के समय वर्षो-वर्ष तक जेल में रहकर संघर्ष किया था, किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह पार्टी एक परिवार की पार्टी बनकर रह जायेगी। देश में आज सारी पार्टियां परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। भारतीय जनता पार्टी आने वाले 25 वर्षो तक कार्यकर्ताओं की पार्टी रहेगी, क्योंकि यह युवाओं की पार्टी है। आजादी के बाद विश्व की संरचना में 135 करोड़ लोगों की कोई भागीदारी नहीं है और उसे केवल पांच देश ही पूरी दुनिया को चला रहे है और भारत उसमें शामिल नहीं है हमें उसे समझना होगा कि भारत के बिना यह दुनिया नहीं चल सकती है और यह अधिकार केवल भारतीय जनता पार्टी ही दिला सकती है।Indore News : भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बोले- 25 साल तक पार्टी को कोई नहीं ला सकताकांग्रेस के समय हमारे कार्यकर्ताओं में साहस, धैर्य और भविष्य की निष्ठा करते करते आज उसका मुकाबला करते-करते आज हम इस मुकाम पर पहुंचे है और आज कांग्रेस के सामान भाजपा बच चुकी है हर बूथ पर भाजपा काबिज हो चुकी है। देश को समग्र रूप से चलाने के लिये भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र पार्टी है। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलेगी, पार्टी में ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कभी नुकसान नहीं होगा। मेरा क्या होगा इसकी चिंता नहीं करना है, संगठन को प्रत्येक कार्यकर्ता की चिंता है और कार्यकर्ता को क्या जिम्मेदारी देना है यह संगठन भलिभांति जानता है और उसे क्या जवाबदारी देना है उसकी योग्यता के आधार पर उसे दी जाती है। कार्यकर्ताओं को अपना कार्य पूरी दक्षता के साथ करते आना चाहिए तभी वह आगे बढ़ेगा।Indore News : भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बोले- 25 साल तक पार्टी को कोई नहीं ला सकताइस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन कमल बाघेला ने किया एवं आभार घनश्याम शेर ने माना। बैठक में प्रमुख रूप से सांसद शंकर लालवानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, कविता पाटीदार, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, विष्णुप्रसाद शुक्ला, गुलाब ठाकुर, शैलजा मिश्रा, वीणा शर्मा, जयश्री जातेगांवकर, सविता पटेल, कमल वर्मा, मुकेश मंगल, देवकीनंदन तिवारी, मुकेश जरिया, अजयसिंह नरूका, पदमा भोजे, मनस्वी पाटीदार, सोगात मिश्रा, ज्योति तोमर, भारत पारख, भगवानसिंह चौहान, विनीता धर्म, देवेन्द्रसिंह रावत, सरिता मंगवानी, कंचन गिदवानी, लता लडडा, नीता शर्मा, घनश्याम पोरवाल, मनोज पाल, संध्या यादव, वासुदेव पाटीदार सहित अन्य अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।