Indore News: कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र को खतरे में बताया, तो वहीं बीजेपी सांसद ने कहीं यह बड़ी बात

Ayushi
Published:

इंदौर: गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण परेड की सलामी ली। इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यालय में अभी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस मोके पर सभी पार्टी के नेताओं ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस बधाई दी।

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी के बाद यह पहला गणतंत्र दिवस है, जो नई उमंग लेकर आया है। पिछले दिनों जिस प्रकार से हम कोरोना के कारण लाकडाउन में थे। अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दोगुने उत्साह के साथ शहर में समाज में और देश में काम करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि गणतंत्र दिवस की एक और विशेषता यह है कि पूर्व लोस स्पीकर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है।

जीतू पटवारी ने कहा-
26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हमारा लोकत्रंत सबसे बढ़ा है। और अमेरिका का लोकतंत्र सबसे पुराना है, वहां हाल में जिस प्रकार की घटनाएं घटीं। उसका असर भारत में भी देखने को मिला। यह सब देखने के बाद हमे विचार आया कि विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र में इस प्रकार का आघात हो सकता है तो हमें भारत के लोकतंत्र की सुरक्षा और उसके सम्मान अपने आपको को समर्पण करने की भावना और ज्यादा जागृत करने की जरूरत है।