Indore News: आयुक्त ने किया शहर में चल रहे नदी आउॅटफाॅल टेपिंग कार्यो का निरीक्षण

Rishabh
Published:

दिनांक 02 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा पंचकुईयां के पास चल रहे नदी-नाला टेपिंग कार्य एवं हरिराव होल्कर छत्री के पीछे चल रहे नदी आउॅटफाॅल टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक् संदीप सोनी,रजनीस कसेरा, अधीक्षण यंत्री  डीआर लोधी, सुनिल गुप्ता, डीएमआर कंसलटेंट रीतेश व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Indore News: आयुक्त ने किया शहर में चल रहे नदी आउॅटफाॅल टेपिंग कार्यो का निरीक्षण

आयुक्त पाल द्वारा पंचकुईयां पर निरीक्षण के दौरान पंचकुईयां घाट के रेस्टोरेशन करने के निर्देश दिये गये तथा नाले की सफाई करने एवं नदी के आस-पास पौधारोपण करने के भी निर्देश दिये गये।

Indore News: आयुक्त ने किया शहर में चल रहे नदी आउॅटफाॅल टेपिंग कार्यो का निरीक्षण

आयुक्त द्वारा पंचकुईया घाट को उसके मूलस्वरूप मे ही मरम्मत करने के लिये निर्देश दिये गये तथा घाट के उपरी की ओर सौन्दर्यीकरण हेतु पेंटिंग करने के भी निर्देश दिये गये।

Indore News: आयुक्त ने किया शहर में चल रहे नदी आउॅटफाॅल टेपिंग कार्यो का निरीक्षण

इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा हरिराव होल्कर छत्री के पीछे नदी के स्टाॅम डेम के पास नदी के साईड में रेलिंग लगाने का कार्य गणगौर घाट से जयरामपुर कालोनी पुल तक शीघ्र पुर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा गणगौर घाट पुल के सौन्दर्यीकरण हेतु पेटिंग कराने के भी निर्देश दिये गये। गणगौर घाट पुल के पास से नदी सफाई करने के भी निर्देश दिये गये।

Indore News: आयुक्त ने किया शहर में चल रहे नदी आउॅटफाॅल टेपिंग कार्यो का निरीक्षण