Indore News: फ़िल्मी दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले कलाकारों को अब अपना हुनर दिखाने का मिलेगा मौका

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 16, 2021

मुंबई : मुम्बई से द ग्रेट फ़िल्म के राइटर डिरेक्टर मिस्टर के.निज़ामउद्दीन शेख़ इंदौर में जे.जे. नामक फ़िल्म की शूटिंग करनें इंदौर आएँ हुए हैं,जिसमें एक्टर कलाकार का नाम है,जमाल झूठा,यह फ़िल्म दो घंटे 10 मिनट की रहेगी,यह एक कॉमेडी फ़िल्म है,जिसमें निज़ाम शेख़ एक कॉमेडी रिक्शे वाले की भूमिका निभा रहें हैं,जैसा कि आजकल सभी शहरों में देखने में आता है,की अगर कोई व्यक्ति ट्रैफ़िक में फ़सता है,वह हर मीटिंग में लेट होता जाता है,ऐसी स्थिति में ऑटो रिक्शा की सेवाएं व्यक्ति को कैसे सुविधा देती है।

Indore News: फ़िल्मी दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले कलाकारों को अब अपना हुनर दिखाने का मिलेगा मौका

उसी पर आधारित एक फ़िल्म बनाई जा रहीं है,जिसका एक गाना मेरी रिक्शा ऐसी वाली, मेरी रिक्शा ऐसी वालीआज इंदौर में,मानिक बाग रोड, सैफी गार्डन,ऐंवम रीजनल पार्क में शूट किया गया।

इस गाने में मुख्य कलाकार रहे के निज़ामउद्दीन शेख़,सैफुद्दीन,असलम कुरेशी,जावेद मंसूरी,सरिता विश्वकर्मा,बेबी प्रिशा रमानी,शालिनी रमानी,भारती सिरसिया,कैमरा मैन अनिल भांटी,मोहमद अकिल खान,मोहम्मद अनस खान रहे।

इस फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर के निज़ामुद्दीन ने बताया यह गाना मुम्बई में म्युज़िक डायरेक्टर अखिलेश कुमार एंड राजा द्वारा बनाया गया है,जिसके बोल सरीता निज़ाम द्वारा लिखे गए हैं।

इस गाने के गायक रफ़ीक़ राजा,सीमा जयसवाल, ऐंवम अखिलेश कुमार हैं।

फ़िल्म को सहयोग करने में भोपू ऐप, आपकी मुस्कान जन जागृति समिति,आज तक 24 और खुलासा न्यूज़ से अस्लम कुरेशी एवं वरिष्ठ पत्रकार समीर पाठक ने अहम भूमिका निभाई।