इंदौर : CBRN आपातकालीन प्रबंधन पर बुनियादी प्रशिक्षण का किया गया उद्घाटन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 23, 2021

आज यानी मंगलवार को राष्ट्रिय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इंदौर के वॉव होटल में एक CBRN आपातकालीन प्रबंधन पर बुनियादी प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया. बता दें कि उद्घाटन में डी निवास वर्मा मध्य प्रदेश शासन भोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं डॉक्टर शुभम कुमार मजूमदार विशेष अतिथि तथा NDMA दिल्ली से आए कोर्स कॉर्डिनेटर डी सुंदर भी शामिल हुए थे.


बता दे कि यह तीन दिन की ट्रेनिंग एयरपोर्ट पर कई तरह की एयरलाइन्स एजेंसियों जैसे CISF ,ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ स्थानीय प्रशासन, सिटी फायर ब्रिगेड सिटी पॉलिसी के लगभग 40 अधिकारियों हेतु आयोजित की गई. इसके अंदर केमिकल बायोलॉजिकल रेडिएशन न्यूक्लियर इमरजेंसी से कैसे निपटा जाए इस हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं 25 मार्च को NDRF द्वारा एयरपोर्ट पर एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाएगी मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि “कोई भी समस्या कि हमें पहले जानकारी नहीं होती आज के समय में कई देशों के पास ऐसे न्यूक्लियर और बायोलॉजिकल हथियार हैं जिनसे पृथ्वी को 100 बार नष्ट किया जा सकता है मुख्य मुख्य अतिथि द्वारा अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर इस ट्रेनिंग का उद्घाटन किया इस लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर अरे द्वारा उनका दिल से आभार व्यक्त किया गया यह ट्रेनिंग सभी के लिए लाभकारी रहेगी किस तरह से ऐसे हमलों से बचा जा सकता है ,इस ट्रेनिंग में देश भर से आई अपने क्षेत्र की विद्वान और जानी-मानी फैकल्टी प्रशिक्षण दे रही हैं।”