भारतीय रेलवे ने किया नियमों में बदलाव, 1 मई से अब वेटिंग लिस्ट वाले नहीं कर पाएंगे स्लीपर या एसी कोच का सफर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 30, 2025
Indian Railway New Rules From 1st May

1 मई से भारतीय रेलवे ने वेटिंग लिस्ट टिकट रखने वाले यात्रियों के लिए नए और सख्त नियमों की घोषणा की है। इस नियम का उद्देश्य कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की यात्रा को बेहतर और सुरक्षित बनाना है।

अब, वेटिंग लिस्ट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे और उन्हें सिर्फ जनरल क्लास में ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

वेटिंग लिस्ट टिकट का रिवर्स कैंसिलेशन

आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन बुक किए गए वेटिंग लिस्ट टिकट अब खुद ही कैंसिल हो जाएंगे। वहीं, काउंटर से खरीदी गई वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्री, जो स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते थे, अब इस नियम के लागू होने पर परेशानी में पड़ सकते हैं।

अगर किसी वेटिंग लिस्ट यात्री को इन कोचों में पाया गया तो टीटीई को उसे जुर्माना लगाने या जनरल क्लास में शिफ्ट करने का अधिकार होगा।

कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना है। कई बार वेटिंग लिस्ट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में घुस जाते हैं, जिससे कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को अपनी सीट नहीं मिल पाती और वे असुविधा का सामना करते हैं। इसके अलावा, वेटिंग लिस्ट यात्रियों की संख्या बढ़ने से मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं और यात्रा में परेशानी आती है।

इस नए नियम के लागू होने से, जो यात्री अक्सर वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करते हैं, उन्हें अपनी यात्रा योजना को और अधिक ध्यान से बनाना होगा। अब, वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को जनरल क्लास में यात्रा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं मिलेगा, और उन्हें यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।