कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में भारतीय सेना ने संभाली कमान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 1, 2021

देश में कोरोना संक्रमण की नई लहर तेज़ी से बढ़ती जा रही है, हालात काफी नोजक हो गए है, ऐसे में देश की सीमा पर सभी नागरिकों की रक्षा करने वाले देश के जवानों ने इस संकट की घड़ी में अपने देश के लोगों को बचाने के लिए कमान संभाल ली है।


इस कोरोना काल में देश के लोगो को बचाने और इस कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे देश के साथ मिलकर भारतीय सेना अस्पताल बनाने लेकर विदेश से क्रायोजेनिक कंटेनर लाने में जुट चुकी है, इस बारे में एकीकृत रक्षा स्टाफ की उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर ने जानकारी दी है कि – ‘सेना ने 14 रेलवे कोच दिए हैं, और लॉजिस्टिक प्वाइंट पर तीन सशस्त्र बल मुख्यालय एक तालमेल बल के रूप में कार्य कर रहे हैं।

अब देश के जवान करेंगे डॉक्टर्स की मदद-
इतना ही इस समय स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी किल्ल्त आई हुई है, और इसके लिए उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी ने बताया है कि ‘युद्ध के मैदान में सेना को मदद के लिए नर्सिंग की ट्रेनिंग भी दी जाती है, वे प्रशिक्षित सैनिक अब डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की सहायता कर रहे हैं।’

ऑक्सीजन टैंकर ला रहे सेना के ड्राइवर-
इस समय ऑक्सीजन की किल्ल्त देश में हर तरफ नजर आ रही है, ऐसे में मदद के लिए आगे आई भारतीय सेना के बारे में उन्होंने बताया है कि- ‘लगभग 200 ट्रक ड्राइवरों की मदद की जा रही है, जो ऑक्सीजन टैकरों को एक जगह से दूसरे स्थानों पर ले जा रहे हैं।’ साथ ही उन्होंने कोरोना के विरुद्ध इस जंग में भारत के जवानो के पूर्ण सहयोग की बात की है।