भारत ने सुरक्षा परिषद में उठाया यह अहम मुद्दा, कार्रवाई की मांग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 30, 2021

सुरक्षा राष्ट्र परिषद में भारत ने आतंकी संगठनों में बच्चों को भर्ती करने का मुद्दा उठाया है। सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी उप-प्रतिनिधि के नागराज नायडू ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वैश्विक आतंकवाद में नया ट्रेंड उभरकर सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि अब आतंकी नापाक इरादे पूरे करने के मासूम बच्चों को अपने संगठन में शामिल कर रहे है। बच्चों को फुसलाना आतंकी संगठनों के लिए सबसे आसान है। सुरक्षा परिषद बैठक में भारत की ओर से कहा गया कि हमारी सोच है कि ऐसे आतंकी संगठनों की जल्द पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत में स्थायी उप प्रतिनिधि नागराज नायडू ने ‘अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा: 2532 प्रस्ताव के क्रियान्वयन’ पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह कहा था।नायडू ने कहा, “महामारी के दौरान भारत जैसे देशों ने जहां टीकाकरण अभियान चलाया और दूसरों की सहायता की, वहां ऐसे देश भी हैं जो आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और घृणा की बातें बोल रहे हैं तथा मिथ्या प्रचार में लगे हैं।”