तीन दिन में तीन बार घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने हर बार दी चीन को मात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 2, 2020
India china border

 

लद्दाख: लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। पिछले तीन दिनों में चीनी सैनिकों ने तीन बार अलग-अलग इलाकों में भारत में घुसपैठ की कोशिश की है। हालांकि भारतीय सेना सीमा पर अलर्ट पर है, ऐसे में चीन की ये साजिश नाकाम हो गई। एक तरफ चीन बातचीत का ढोंग कर रहा है, तो दूसरी ओर घुसपैठ कर अपना असली चेहरा दिखा रहा है।

बीते दिन जब भारत और चीन में ताजा विवाद को निपटाने के लिए ब्रिगेडियर कमांडर लेवल की बात हो रही थी, तब चीन ने चुमार इलाके में घुसपैठ की कोशिश की। सूत्रों की मानें तो चीन की ओर से 7-8 बड़े वाहन भारतीय सीमा की ओर आने लगे, लेकिन चेपूज़ी कैंप के पास जहां भारतीय सेना के जवान पहले से मुस्तैद से उन्हें आगे ना बढ़ने दिया।

अब भारतीय सेना की ओर से इस इलाके में अपने जवानों को तैनात कर दिया गया है। चीनी सेना की लगातार उकसाने वाली हरकतों के बाद भारतीय सेना इस वक्त हाई अलर्ट पर है।

गौरतलब है कि पहले भी 29-30 अगस्त की रात और फिर 31 अगस्त की रात को चीन की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई है। 29-30 की रात को चीन ने पैंगोंग इलाके के साउथ क्षेत्र में आने की कोशिश की, तो वहीं 31 की रात को चीनी जवान काला टॉप के पास आना चाहते थे। जब चीनी जवान उस ओर बढ़े तो भारतीय जवानों ने उन्हें देखा और मेगाफोन पर ही चेतावनी दे दी, जिसके बाद चीनी उल्टे पांव लौटे।