झारखण्ड में आज इंडिया ब्लॉक की ‘न्याय उलगुलान’ रैली, राहुल गांधी नहीं लेंगे हिस्सा, जाने वजह

Srashti Bisen
Published:

झारखण्ड में आज इंडिया ब्लॉक द्वारा आयोजित ‘न्याय उलगुलान’ रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे, ऐसे में राहुल गाँधी जो की इस रैली में हिस्सा लेने वाले थे अब इस रैली में भाग नहीं लेंगे। जयराम रमेश ने x पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी की, राहुल गाँधी अब इस रैली का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा। रमेश ने कहा कि गांधी अस्वस्थ हैं जिसके कारण वह नई दिल्ली से कही बाहर जाने में असमर्थ हैं।

जयराम रमेश ने आगे कहा श्री राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां INDIA की रैली हो रही है। लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे।