भारत बायोटेक ने जारी की फैक्टशीट, कहा- कमजोर इम्यूनिटी वाले न लें कोवैक्सीन का डोज़

Ayushi
Published on:

16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीन लग्न शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में अब भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की मंजूरी मिलने की अब लोग आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, इसकी सुरक्षा और इसके प्रभाव को लेकर कई तरह के सवाल जवाब उठाए जा रहे हैं। इन सबको देखते हुए अब भारत बायोटिक ने एक फैक्टशीट जारी की है।

इसमें बायोटेक के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा एल्ला द्वारा कि कोवैक्सीन 200 फीसदी सुरक्षित है, हमें वैक्सीन बनाने का अच्छा अनुभव है और हम विज्ञान को गंभीरता से लेते हैं। इसके आलावा साइड इफ़ेक्ट को लेकर बताया गया है कि अगर कोई इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज्ड हैं या किसी को पहले से कोई बीमारी है और दवा चल रही है, तो ऐसे लोग फिलहाल कोवैक्सीन न ले।

भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की डिटेल फैक्टशीट में इसकी जानकारी दी है। बता दे, इससे पहले बताया गया था कि ऐसे मरीज जो इम्यूनो सप्रेससेंट हैं या फिर इम्यून डेफिशिएंसी का शिकार हैं, वो भी वैक्सीन ले सकते हैं। क्योंकि ट्रायल में ऐसे लोगों पर वैक्सीन का असर अपेक्षाकृत कम देखा गया है।

ऐसे लोगों की इम्युनिटी काफी कमजोर होती है। कीमोथेरेपी करा रहे कैंसर के मरीज, एचआईवी पॉजिटिव लोग और स्टेरॉयर्ड लेने वाले लोग इम्यूनो-सप्रेस्ड होते हैं। इसके अलावा कंपनी के द्वारा बताया गया है कि ऐसे लोग जिन्हें खून से जुड़ी बीमारी है या ब्लड थीनर्स के शिकार हैं। वो भी कोवैक्सीन की खुराक न लें। जो फिलहाल बीमार हैं, कुछ दिनों से बुखार है या कोई एलर्जी है। उन्हें भी कोवैक्सीन की डोज नहीं लेनी चाहिए। प्रेग्नेंट महिलाओं और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली मांओं को सरकार ने पहले से ही वैक्सीनेशन से बाहर रखा है।