अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 1, 2024
MP Weather Update

नए साल की शुरुआत के साथ मध्यप्रदेश में बारिश के आसार है। कुछ दिनों से राज्य में ठण्ड का कहर कम हो गया है। जिसकी वजह से प्रदेश के लोगों ने राहत की सांस ली है। मगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से राज्य के कई जिलों में बारिश की आशंका है। इसके बाद फिर से मध्यप्रदेश में तीव्र ठण्ड का दौर शुरू हो सकता है। प्रदेश के इंदौर, खजुराहो, नौगांव में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा है।


मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज:

मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा नए साल में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई जा रही है, जिससे आसार लगाए जा रहे है कि एक बार राज्य में शीतल लहार का आना बाकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है। आने वाले दो दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है। राज्य के कई शहरों में सुबह-सुबह अभी भी घना कोहरा देखने को मिलता है।

इन क्षेत्रों में न्यूनतम पारा:

कुछ दिनों से राज्य में ठण्ड का असर कम देखने को मिला है। रविवार को राज्य के दतिया में 7.6, नौगांव में 7.2, खजुराहो में 8, सतना में 9.4, रीवा में 8.5, सतना में 4, पचमढ़ी में 9.02, भोपाल में 15.4, ग्वालियर में 10.3, इंदौर में 17.01 और जबलपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान देखने को मिला है। इसके अलावा, सीहोर, शाहजहांपुर, राजगढ़, और अशोकनगर में भी ठंडक का मौसम रहा।

बारिश का अलर्ट जारी:

मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक नए साल के पहले हफ्ते में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसी को चलते विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में अलर्ट जारी किया है। 1 से 4 जनवरी के बीच कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, और इसके साथ ही ओले गिरने की संभावना भी है।