MP

महाराष्ट्र में बड़े अधिकारी के बेटे पर प्रेमिका को कार से कुचलने का आरोप, FIR दर्ज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 16, 2023

महाराष्ट्र के ठाणे में एक टॉप ब्यूरोक्रेट के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ ने हाल ही में अपनी कार से अपनी प्रेमिका को कुचल दिया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है पीड़िता 26 साल की प्रिया उमेंद्र सिंह, एक पेशेवर से ब्यूटीशियन हैं। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी आपबीती शेयर की है।

प्रिया ने पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे न्याय चाहिए… बता दें आरोपी अश्वजीत अनिल कुमार गायकवाड़, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ का बेटा है।’ प्रिय ने अपनी पोस्ट में अश्वजीत के दोस्तों, रोमिल पाटील, प्रसाद पाटील और सागर शेल्के, ये सभी लोग ठाणे निवासी हैं। इसके अलावा प्रिया ने प्रेमी के ड्राइवर-सह-अंगरक्षक, शिवा का भी नाम बताया है। प्रिया ने PM नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शिवसेना-यूबीटी के आदित्य ठाकरे को टैग कर लिखा है, ‘मेरे प्रेमी ने मुझ पर अपनी कार चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया।’

महाराष्ट्र में बड़े अधिकारी के बेटे पर प्रेमिका को कार से कुचलने का आरोप, FIR दर्ज

इस घटनाक्रम के बावजूद अनिल कुमार गायकवाड़ अपने 34 वर्षीय बेटे के खिलाफ गंभीर आरोपों पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। बता दें ये घटना जिले के घोड़बंदर इलाके में ओवला रोड पर हुई और प्रिया को पेट, पीठ, हाथ में गंभीर चोटें आईं और उनका दाहिना पैर टूट गया है।

प्रिया आईसीयू में भर्ती

प्रिया सिंह ने ये भी बताया कि कैसे अश्वजीत और उसके दोस्तों ने उसके साथ कैसा दुर्व्यवहार किया, कैसे उसने उसे 11 दिसंबर को सुबह 3 बजे के आसपास कोर्टयार्ड होटेल में बुलाया और वहां उनके बीच झगड़े हुए। प्रेमी अश्वजीत ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसके दोस्तों रोमिल, प्रसाद और शेल्के भी हमले में शामिल हो गए। माहौल बिगड़ता गया और वह एसयूवी से अपना बैग और मोबाइल लेने गई, लेकिन युवकों ने उसकी पीठ पर कार से मारकर उसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, फिर उसके दाहिने पैर पर कार चढ़ाकर अंधेरे में तेजी से भाग गए। बात दें प्रिया टाइटन मेडिसिटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। कासारवडावली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।