3 माह में लगा सकते है पूरी दिल्ली को वैक्सीन-CM केजरीवाल

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 18, 2021

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है, और सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य है जहां पिछले दो तीन दिन से संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक हुए इस इजाफे को लेकर दोनों राज्य की सरकारे और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। ऐसे में दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर CM केजरीवाल ने आज कहा है कि-” बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में ट्रेसिंग और ट्रैकिंग फिर मज़बूत करने की जरूरत है, पिछले तीन दिन में केस में तेजी देखने को मिली है, बढ़ोतरी मामूली है और घबराने की बात नहीं है”

उन्होंने कहा कि “दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हम बारीकी से नजर रखे हुए हैं, और इसकी रोकथाम में सभी कदम उठा रहे हैं।” साथ ही CM
केजरीवाल ने कोविड वैक्सीन को लेकर कहा कि-‘अगर केंद्र सरकार नियमों में ढिलाई दे दे तो हम 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं।’

साथ ही दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM केजरीवाल ने कहा कि-“जनवरी महीने से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है, कोरोना से बचने का वैक्सीन सबसे बेहतर तरीका है, 30-40 हजार लोग को रोजाना वैक्सीन लगाई जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने को लेकर जो लोग अभी भी हिचकिचा रहे है, उन्हें मैं कहूंगा कि वे भी लगवा लें, मैंने और मेरे माता-पिता ने लगवाई है, और हम सब ठीक हैं।

वैक्सीन के नए केंद्र खोलने को लेकर करेंगे अपील-
आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि “केंद्र सरकार गाइडलाइंस में थोड़ी ढिलाई देगी तो हमें नए केंद्र खोलने में आसानी होगी, और इसके लिए में केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि अब वक्त आ गया है कि अब वैक्सीन का उत्पादन बहुत बढ़ गया है इसलिए अब 18 से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगे।” साथ ही उन्होंने दिल्ली के लिए कहा कि ‘अगर केंद्र सरकार नियमों में ढिलाई दे दे तो हम 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं।”