IMA ने अपने लाखों सदस्यों का किया आह्वान, कहां सबसे पहले करवाएं टीकाकरण

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 11, 2021
corona vaccine

देश भर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है। जिसके बाद देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री ने वर्चुअल मीटिंग में सभी राज्यों में वैक्सीन टीकाकरण को लेकर बात कही है और जल्द ही इसके शुभारम्भ की जानकारी दी है। जिसके चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देशभर में फैले अपने सभी साढ़े तीन लाख सदस्यों से निवेदन करते हुए कहां कि हम वैक्सिनेशन में भारत सरकार के साथ सक्रियता के साथ हिस्सा लेंगे और इस मुहीम में सरकार का साथ देंगे।

इसी कड़ी में एक ऑफिसियल साइट पर IMA ने कहा है की सबसे पहले हमारी संस्था के सदस्य वैक्सिनेशन करवाकर ये सिद्ध करेंगे कि वैक्सीन कितनी सेफ और प्रभावशाली है। साथ ही अपने सभी सदस्यों से निवेदन करते हुए आगे होकर वैक्सिनेशन करवाने के लिए कहा है। बता दे कि भारत ऐसा दुनिया का सबसे बड़ा देश है जो इतना बड़ा वैक्सिनेशन कार्यक्रम शुरू करेगा।

वैक्सीन के खिलाफ देश में फ़ैल रही बेबुनियाद अफवाओ से बचने के लिए पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा है कि देश में सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और भारत-बायोटेक-आईसीएमआर द्वारा विकसित वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को इमरजेंसी यूज की अनुमति दे दी गई है और कोविशील्ड वैक्सीन की पहली बड़ी मात्रा पुणे से राजधानी दिल्ली कुछ दिनों पहले भेजी भी जा चुकी है। बता दे कि इस वैक्सीन के टीकाकरण के प्रथम चरण में देशभर में फ्रंटलाइन वर्कर्स और उम्रदराज लोगों का ही टीकाकरण किया जायेगा, इस चरण में करीब 30 करोड़ लोगों का का वैक्सीनेशन किया जाना है।