नागदा के कुख्यात बदमाश ‘सलमान लाला’ का अवैध निर्माण किया जमींदोज

Mohit
Published on:

उज्जैन पुलिस प्रशासन की कार्रवाई।  नागदा के कुख्यात बदमाश ‘सलमान लाला’ का अवैध निर्माण किया जमींदोज।  आज सुबह उज्जैन पुलिस- प्रशासन की मौजूदगी में नागदा मैं नगर पालिका के अमले ने अवैध निर्माण को गिराया। नागदा के फूड मार्केट के समीप स्थित अवैध संपत्ति से निर्मित मकान को ध्वस्त किया।

सलमान लाला पिता शेरू लाला निवासी नागदा के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी,बलवा, लूट, उत्पीड़न, घर में घुसकर चाकू बाजी,अवैध वसूली,आदि 10 से अधिक गंभीर मामले थाने में दर्ज है । आरोपी फिलहाल हवालात में है।