कोरोना मरीजों के लिए IIM इंदौर की अनूठी पहल, प्लास्मा उपलब्ध कराने के लिए बनाई वेबसाइट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 27, 2021

इंदौर शहर में कोरोना मामलों में इजाफा कम नहीं हो रहा है, ऐसे में शहर में संक्रमितों के बढ़ने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी डगमगा गई है, इस बीच ऑक्सीजन की कमी को लेकर कुछ राहत मिली है, लेकिन कोरोना मरीजों के लिए एक और जरुरी चीज है प्लाज्मा जिसकी भी जरुरत कई मरीजों को लग रही है, और शहर में कोरोना मरीजों को इस परेशानी से दूर करने के लिए आईआईएम इंदौर में एक पहल शुरू की है।

बता दें कि शहर में कोरोना मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए IIM इंदौर ने एक वेबसाइट लॉन्च की है, इस वेबसाईट का नाम है needplasma.in इस वेबसाइट के फाउंडर प्रशांत सैनी ने बताया दस महीने पहले शुरुआत दिल्ली में की गई थी, और आज पूरे देश में वॉलंटियर्स हैं। साथ ही टीम के वंदित सावनसुखा ने बताया कि अभी तक हमारे पास पांच हजार लोगों की मांग आई है, वे लोगों की नि:शुल्क मदद कर रहे हैं। IIM इंदौर की यह पहल इंदौर के इस मुसीबत की घड़ी में बहुत बड़ा सहारा साबित होगी।