चारधाम की यात्रा करने का कर रहे प्लान, तो जानें वहां के मौसम का हाल, सामने आई ये बड़ी खबर

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 24, 2023

चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है, उत्तराखंड में यमुनोत्री, गंगोत्री धाम में खुलने के साथ भक्त दर्शन को पहुंचने लगे हैं। लेकिन, आने वाले समय में मौसम की भविष्यवाणी देख आपदा विभाग नजर बनाएं हुआ है। पुलिस ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करने पड़े उसके लिए कमर कस ली है। वहां के डीजीपी ने गढ़वाल मंडल में अपने अंदर काम करने वाले सभी अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने को लेकर पहले से ही निर्देश दे दिए है। वहीं, डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट से भी बैलेंस बनाने को कहा है।

दरअसल, इस बार उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं की सीमित संख्या की सीमा को खत्म कर दिया है। जिस कारण अब आने वाले दिनों में यात्रियों को संख्या बढ़ेगी। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग से जारी मौसम के बदलने की भविष्यवाणी की जानकारी मिली है। ऐसे में पुलिस महानिदेशक का आगामी भविष्यवाणी को लेकर तमाम तैयारियां रखना आवश्यक है। जिसके चलते डीजीपी अशोक कुमार ने गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में यह बताया गया है कि आने वाले 7 दिनों तक भारी बर्फबारी की संभावनाएं हैं। वहीं, इसके साथ ही यात्रियों को भी बेहतर मौसम होने के बाद ही यात्रा करने को कहा है। दूसरी ओर उत्तर काशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में एवलांच का खतरे से जुड़ी हुई फोरकास्ट हुई है, जिसको लेकर ध्यान रखने की जरूरत है।

200 एंबुलेंस यात्रा रूट पर तैनात

इस यात्रा के मार्ग में 200 एंबुलेंस खड़ी की गई है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी कई आवश्यक सुविधाएं हैं। वहीं, डीजीपी ने विभाग के अधिकारियों को डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ संपर्क बनाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही आपदा के दौरान काम आने वाली जरूरी चीज़ों को तैयार रखने को कहा गया है। चारधाम की यात्रा के रास्ते पर भी नजर रखने को कहा गया है। वही, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से मैनेजमेंट को बेहतर करने के भी निर्देश दिए गए है। इसके अलावा यह भी निर्देश में शामिल है कि यात्रियों को रजिस्ट्रेशन को लेकर ज्यादा परेशान नही करना है। इसको लेकर अधिकारियों से संपर्क बनाएं रखें।