बोरवेल खुला मिला तो…अब खैर नहीं, गुना हादसे के बाद एक्शन में CM यादव, सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: December 30, 2024

MP News : मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का गिरना एक खुले बोरवेल में हुआ, जिससे उसकी जान चली गई। यह घटना सूबे में बोरवेल से संबंधित हादसों की लंबी श्रृंखला का हिस्सा बन गई है, जहां बच्चों की जान पहले भी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा।

सीएम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खुले ट्यूबवेल को लेकर चेतावनी दी और कहा कि ट्यूबवेल को खुला छोड़ना प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी खुले बोरवेल के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस थाने में इसकी सूचना दें, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

ग्राम पीपल्या में हुए हादसे पर जताया दुख

गुना जिले के ग्राम पीपल्या में निजी जमीन पर बोरवेल में गिरने से बच्चे की मौत हुई थी। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन और एसडीईआरएफ के बचाव दल ने लगातार प्रयास किए, लेकिन बच्चा सुरक्षित नहीं निकल सका। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और भगवान से दिवंगत बालक की आत्मा की शांति की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अब इस दिशा में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।