गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान ‘टाउते’, महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी

Mohit
Published on:

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ केरल, कर्नाटक और गोवा के तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही मचाने के बाद अब आज यानी सोमवार को दूसरे राज्य की तरफ आगे बढ़ गया है. इस तूफ़ान को देखते हुए गुजरात और महाराष्‍ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को देश के पश्चिमी तटीय इलाकों के सभी राज्यों में बंदरगाह और समुद्री क्षेत्र के बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की. मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा, टाउते को देखते हुए सभी तरह के सुरक्षा उपाय किए गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तूफान का असर दक्षिण गुजरात पर दिखने लगा है. तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. जानकारी के अनुसार, कामरेज तहसील में पेड़ गिरने से एक शख्‍स की मौके पर ही मौत हो गई है. सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं इस तूफान के चलते मुंबई में बीती रात से ही भारी बारिश जारी है.

मौसम वभाग ने बताया कि “मुंबई शहर में 8.37 मिमी, पूर्व उपनगर में 6.53 मिमी और पश्चिम उपनगर में 3.92 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई है. 34 जगहों पर पेड़ गिरने की घटना सामने आई है लेकिन किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है.”