देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 60 हजार केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 15, 2021
corona cases in india

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम होता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 60 हजार 471 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. यह आंकड़ा पिछले 76 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 2 हजार 726 लोगों की मौत हुई. सोमवार को 1 लाख 17 हजार 525 लोग कोरोना को मात देकर घर भी लौटे.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग रिकवर हो चुके हैं. अब तक 3 लाख 77 हजार 031 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में 9 लाख 13 हजार 378 एक्टिव केस हैं.