देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 60 हजार केस

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम होता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 60 हजार 471 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. यह आंकड़ा पिछले 76 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 2 हजार 726 लोगों की मौत हुई. सोमवार को 1 लाख 17 हजार 525 लोग कोरोना को मात देकर घर भी लौटे.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग रिकवर हो चुके हैं. अब तक 3 लाख 77 हजार 031 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में 9 लाख 13 हजार 378 एक्टिव केस हैं.