कंगना के खिलाफ बयान दर्ज करवाने पहुंचे ऋतिक, इस मामले में क्राइम ब्रांच ने भेजा था समन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 27, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन शनिवार यानि आज मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंच गए हैं। यहां वे आज अपना बयान दर्ज करवाएंगे। दरअसल अभिनेता को क्राइम ब्रांच ने समन जारी कर आज पेश होने के लिए कहा था। क्राइम ब्रांच ने ऋतिक को साल 2016 के फर्जी इमेल करने के मामले में समन भेजा था। ऋतिक पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में अपनी को-स्टार और एक्ट्रेस कंगना रनौत को फर्जी ईमेल भेजे थे।

साथ ही क्राइम ब्रांच ने अभिनेता को शनिवार शाम तक कमिश्नर ऑफिस के क्राइम इंटेलिजेसस यूनिट में पेश होने के लिए भी कहा था। लेकिन वह तय वक्त से पहले ही पहुंच गए हैं। पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की आईटी सेल कर रही थी, लेकिन हाल ही में इस केस मुंबई पुलिस की क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट को सौंपा गया था।

क्या है पूरा मामला

दरअसल साल 2016 में ऋतिक ने एक मामला दर्ज करवाया था जिसमें उन्होंने कहा गया था कि किसी शख्स ने उनकी फर्जी ईमेल आईडी बनाकर कंगना रनौत को मेल किया था। जिसके बाद से दोनों अभिनेता-अभिनेत्री के बीच विवाद चल रहा है। वहीं इस मामले में भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 419 (व्यक्ति प्रतिरूपण द्वारा छल ) और आईटी एक्ट के तहत धारा 66 सी(पहचान चोरी) और 66 डी (कंप्यूटर के जरिए किसी की पहचान चुराना) के तहत साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

जिसके बाद पिछले साल दिसंबर में, ऋतिक रोशन के वकील ने लंबित जांच के बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त से संपर्क किया था, जिसके बाद इसे अपराध शाखा के क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट में ट्रांसपर कर दिया गया था। वहीं इस बीच कंगना रनौत ने अपने ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए एक नया विवाद शुरू करने की कोशिश करते हुए ऋतिक रोशन को सिली एक्स कहा है।