“Home Quarantine” मोनालिसा ने शेयर किया मस्तीभरा वीडियो, दिया ये संदेश

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 3, 2021
monalisa

मुंबई: देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बार सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां कोरोना संक्रमण अपनी चपेट में सैकड़ो लोगों को लेता जा रहा है। इस महामारी के चलते मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तिया इसके चपेट में आ गई है, ऐसे में अभी हाल ही में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस मोनालिसा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसकी इस बात की जानकारी मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत ने सभी फैंस को दी है।

कोरोना संक्रमित होने के कारण मोनालिसा फ़िलहाल अपने ही घर में होम क्वारेंटीन है, इसी बीच आज अपने हसमुख मिजाज के कारण भी पहचाने जाने वाली मोनालिसा ने अपने कुछ फोटोज और एक वीडियो को सोशल मिडिया पर पोस्ट किया है और सभी को खुश रहने का मैसेज दिया है।

Link: https://www.instagram.com/p/CNKNRi1FU6R/?utm_source=ig_web_copy_link

"Home Quarantine" मोनालिसा ने शेयर किया मस्तीभरा वीडियो, दिया ये संदेश

मोनालिसा हिंदी टीवी इंडस्ट्री से पहले भोजपुरी फ़िल्म में मशहूर अदाकारा रह चुकी है, साथ सोशल मिडिया पर अपनी स्माइल और एक्टिविटी की वीडियो पोस्ट करते हुए वो हमेशा अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। सोशल मिडिया पर इतना ज्यादा एक्टिव रहने वाली मोनालिसा अभी कोरोना पॉजिटिव होने के कारन घर में रहकर कोविड नियमों का पालन कर रही है, इसी बीच उन्होंने अपने सोशक्ल मिडिया अकाउंट पर अपने कुछ फोटोज और एक वीडियो पोस्ट कर हर हाल में खुश रहने का मैसेज दिया है। इस वीडियो में मोनालिसा के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की है।

मशहूर अदाकारा मोनालिसा ने ‘खट्टा मीठा’ फिल्म का गाना ‘सजदे किए हैं लाखों’ पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है, इस वीडियो में मोनालिसा अपने अलग अंदाज और मदेजार एक्सप्रेशन्स देती हुई नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा Having Fun.. है। इस वीडियो में उन्होंने हर हाल में खुश रहने का मैसेज दिया है, और मोनालिसा के इस वीडियो पर देखते ही देखते लाइक्स और कमैंट्स की झड़ी सी लग गई।