CWC की बैठक को लेकर गृह मंत्री का तंज, हेडमास्टर के बच्चों की जगह हेडमास्टर खुद आ गए फर्स्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 25, 2020
narottam mishra

भोपाल :  सोमवार को हुई CWC की बैठक को लेकर गृह मंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओ को समझना होगा  पहले सोनिया ने विचार किया और फिर सोनिया  ने इस्तीफा दिया और सब नेताओ के बोलने पर इस्तीफा वापस ले लिया, यह सब सोची समझी है आगामी 6 महीने में क्या होगा वो भी तय है।  इसमे यह हुआ कि पुराने कांग्रेसी, कपिल सिबल ओर गुलाम नबी आज़ाद तक गद्दारों की श्रेणी में आ गए है।

कमलनाथ के बयान पर डॉ मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि  कमलनाथ की आस्था अलग है, वो बुजुर्ग है तो वो उधर ही होंगे, उन्होंने अपनी आस्था ट्वीट के माध्यम से बताई भी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मध्य प्रदेश को देने वाली सौगातों पर  भी कहा ।  नरोत्तम मिश्रा ने की गडकरी के कार्यो की प्रशंसा की उन्होने कहा कि गडकरी वरिष्ठ नेता है सड़को के मामले में एक उनका एक इतिहास है। उन्हें पहचाना  जाता है । बम्बई पूना हाइवे देश मे मोडल की तरह चला । उसके बाद सड़कों की हालत में परिवर्तन आया, आज 11427 करोड़ की सड़कों का उद्घाटन करेंगे।

कांग्रेस की पोलखोल मुहिम को लेकर गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर पोल खोलने की बात कर रही है। कांग्रेस सड़को पर उतर कर ग्वालियर जाती है तो, खुद की पोल खोलेंगे, जब ग्वालियर में । जो कार्यकर्ता आया बीजेपी से जुड़ा वो मीडिया में आया है अब इसमें क्या पोल खोलेंगे। पुलिस आवास को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने कहा कि आगामी तीन साल के अंदर कांस्टेबल्स के आवास की व्यवस्था कर दी जाएगी। उसके लिए हमने गंभीरता से विचार किया है कहा से कैसे संसाधन जुटाए जाना है । कोरोना काल मे उस काम को जल्दी से प्रारंभ करना प्रथमिकता है।