एमपी कांग्रेस – गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी करवाया जाए कोरोना के नियमों का पालन का पालन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 31, 2020

मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि जब तक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कोरोना वायरस के नियमों का पालन नहीं करने पर जब तक कोई दंडात्मक कार्यवाही ना हो तब तक किसी भी नागरिक पर कार्यवाही ना कि जाए। आपको बता दे, देश में कोरोना महामारी को देखते हुए सभी देशवासी और प्रदेशवासी इसका पालन कर रहे हैं। मास्क भी लगा रहे हैं। साथ ही दो गज की दुरी भी बना कर रख रहे हैं। लेकिन नरोत्तम मिश्रा जी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि देखने में भी आया कि आप नियमो का पालन नहीं कर रहे थे , मास्क तक नहीं लगा रहे थे।

आपसे अनुरोध किया गया था कि आप एक ज़िम्मेदार पद पर है, प्रदेश के गृह मंत्री है, आप ही यदि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की नियमो के पालन की अपील का मज़ाक़ उड़ाएँगे तो प्रदेश की जनता पर इसका अच्छा संदेश नहीं जायेगा। वहीं आम जनता इन सबसे क्या सीखेगी। अगर आप इसका पालन नहीं कर रहे हैं तो आमजन पर आप किस अधिकार से नियमो के पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्यवाही कर रहे है ? सलूजा ने कहा कि हमने यह भी एलान किया था कि जो भी व्यक्ति आपको नियमित मास्क लगाने व नियमो के पालन के लिये प्रेरित, बाध्य या राज़ी करेगा, उसे कांग्रेस इनाम के रूप में नगद 11000/- की राशि देगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया कोर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने बताया कि हमारे एलान के अगले दिन ही आपने ख़ुद घोषणा की कि अब चाहे सांसद हो, या मंत्री हो, या विधायक हो या कितना भी बड़ा अधिकारी हो, सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा उसपर कार्यवाही कि जाएगी। क्या यह घोषणा करते समय आपने मास्क लगाया हुआ था। आप “ देर आये दुरुस्त आये “ पर आपको मास्क लगाते हुए देख अच्छा लगा।

कांग्रेस अब अपनी घोषणा अनुसार जिस भी व्यक्ति ने आपको नियमो के पालन के लिये मास्क लगाने के लिये प्रेरित बाध्य या राज़ी किया है उसे इनाम के तौर पर 11000/- की नगद राशि देना चाहती है। इस घोषणा को अब हम पूरा करना चाहते हैं। इसलिए आप आप कृपया कर उस व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करने का कष्ट करे ताकि हम उसे इनाम की नगद राशि सौंप सके। इसके अलावा हम आपसे यह अपेक्षा व उम्मीद भी करते है कि अब आप कोरोना काल में , भविष्य में भी नियमित रूप से नियमो का पालन करेंगे व नियमित मास्क लगाएँगे।