गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कमलनाथ को कहा ‘पलटनाथ’, सीडी कांड पर दिया ये बड़ा बयान

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 11, 2023

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले राज्य में ‘सीडी कांड’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुद हनीट्रैप की यह सीडी देखी है और इसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं. अब कमलनाथ के इस बयान पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला किया है. गृहमंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “माननीय कमलनाथ जी, मेरे हिसाब से तो आपकी उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भजन करने की है. मंदिर की सीढ़ी छोड़कर आप अश्लील सीडी देखेंगे, ये उम्मीद मुझे नहीं थी.

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर हमला करते हुए ही आगे कहा, “ऐसी सीडी क्यों देख रहे हो? इसको घर के अंदर क्यों रखा हुआ है? सीडी क मीडिया को सौंप दो या अदालत में दे दो. एसआईटी को ही दे दो, लेकिन आज तक घर में क्यों रखी है, ये समझ नहीं आ रहा.

 

Also Read – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट LIVE: मध्यप्रदेश अजब भी है गजब भी है और सजग भी है – PM मोदी