18+ के वैक्सीनेशन को लेकर गृहमंत्री की जनता से अपील, कहा- बड़ी संख्या में हो शामिल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 28, 2021
narottam mishra

भोपाल: मप्र के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि 1 मई से शुरू हो रहे 18+ के वैक्सीनेशन में बड़ी संख्या में शामिल हो। इस समय वैक्सीनेशन कराना राष्ट्रभक्ति से कम नही है। इसके अलावा दिग्विजय सिंह के ट्वीट और जीतू पटवारी के पत्र पर भी गृहमंत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि ये लोग केवल ट्वीट और पत्र की राजनीति करते हैं।

वहीं ऑक्सीजन को लेकर उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता हो रही है, अब लगातार ऑक्सीजन मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी। कोरोना की महामारी के समय भी राजनीति कर रहे हैं, घरों से बाहर नही निकल रहे हैं, जनता इन्हें माफ नही करेगी।

आरएसएस के बुजुर्ग पदाधिकारी नारायण भाऊराव के कार्य को भी सराहा है। क्या कांग्रेस के पास है कोई ऐसा व्यक्ति जिसने ऐसा कुछ काम किया हो। राहुल, प्रियंका, जीतू पटवारी सब बस घर बैठे ही राजनीति कर रहे हैं। इसके अलावा केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा कि काम करने के लिए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज जी जैसी जीवटता चाहिए, जो केजरीवाल में नही है।