चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को होगा भारत-पाक का हाईवोल्टेज मुकाबला, दुबई में होंगे टीम इंडिया के सभी मैच

Abhishek singh
Published on:

आईसीसी ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आधारित होगा और 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी। भारतीय ग्रुप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें भी शामिल हैं।

दुबई में एक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा, जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। आईसीसी ने यह पुष्टि की है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर आधारित होगी। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2017 में फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।