हेमंत नगरले ने संभाला मुंबई कमिश्नर का पद, बोलें- “पुलिस की छवि करेंगे ठीक “

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 17, 2021

मुंबई: आज मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला होने के बाद नए कमिश्नर हेमंत नागराले ने अपना पद संभाला है, मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक परमबीर सिंह को सचिन वाझे केस में विवाद के बाद हटाया गया है, वाझे को 25 मार्च तक के लिए एनआईए की कस्टडी में भेज दिया गया है। आज मुंबई कमिश्नर का पद संभालते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दौरान कहां कि-“इस समय मुंबई पुलिस कठिन दौर से गुजर रही है।”


मुंबई के नए कमिश्नर हेमंत नरगले उन आईपीएस अफसरों में से है जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई हाई-प्रोफाइल केस की एन्क्वायरी की है और साथ ही उन्होंने सीबीआई में रहने के दौरान सबसे मशहूर हर्षद मेहता स्कैम और केतन पारीख स्कैम की जाँच में भी शामिल थे. इतना ही नहीं वर्ष 2008 में जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ था तब लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने के अभियान में भी वे सबसे आगे थे।

आज की प्रेस कोंफ्रेंन्स में मुंबई का कमिश्नर पद संभालते हुए उन्होंने बताया कि ” मुंबई में कुछ ऐसे मामले हुए हैं जिनसे मुंबई पुलिस के भरोसे पर प्रश्नचिह्न लग गया है और कहा कि हम समाधान निकालेंगे और पुलिस की छवि ठीक करेंगे, मुंबई पुलिस अच्छा काम करेगी, मामले की जांच अच्छी तरह होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।