दिल्‍ली-NCR में जमकर बरप रहा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 16, 2021
Heavy rain

नई दिल्‍ली: दिल्ली-एनसीआर में आज यानी गुरुवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. इस दौरान दिल्‍ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश तो कुछ जगह बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में मध्‍यम बारिश का अनुमान जाहिर करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के मैदानी इलाकों में आज यानी गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

फिलहाल मौसम विभाग ने दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है. यही नहीं, लगातार बारिश होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही बारिश होने के कारण तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है.