स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने होम आइसोलेशन के मरीज़ो से फोन पर जाना हाल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 12, 2021

इन्दौर : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अपने इन्दौर भ्रमण के दौरान एसजीएसआईटीएस पहुँचकर कोरोना के इलाज के संबंध में बनाये गये कोविड कमाण्ड सेंटर तथा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजो से टेलीफोन पर चर्चा कर उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं तथा सुविधाओं की जानकारी ली और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित थे। मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कंट्रोल रूम में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ से भी चर्चा की। उन्होंने मरीजों को कंट्रोल रूम के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। बताया गया कि मरीजों को दिन-प्रतिदिन कॉल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है।

आवश्यक होने पर उन्हें चिकित्सकीय एवं अन्य सहायताए भी उपलब्ध कराई जाती हैं। जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस भेज कर अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। दवाइयां भी घर पर उपलब्ध कराई जाती हैं।मरीजों को दी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं की तस्दीक करने के लिए मंत्री डॉ. चौधरी ने स्वयं फोन लगाकर मरीजों से चर्चा की। उन्हें बताया कि मैं मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी बोल रहा हूँ । आपका क्या नाम है? आपको को कंट्रोल रूम से फोन आते हैं कि नहीं? दिन में कितनी बार आते हैं? आपको मेडिसिन मिली कि नहीं? आपको कोई देखने आया कि नहीं? आप व्यवस्था से संतुष्ट हो कि नहीं? आपको पॉजिटिव हुए कितने दिन हो गए हैं?

मरीजों ने व्यवस्था से संतुष्ट होकर कहा कि हमें दिन में लगभग दो बार फोन आ जाते हैं। डॉक्टर भी घर पर आकर चेक करते हैं। हमें मेडिसिन किट मिल गई है और हमारे स्वास्थ्य की स्थिति भी अब ठीक है। डॉ. चौधरी ने मरीजों को शीघ्र स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी।