HC का केंद्र को निर्देश, मध्यप्रदेश को हर महीने उपलब्ध कराए 1.5 करोड़ वैक्सीन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 21, 2021

जबलपुर : मध्य प्रदेश में कोरोना आपदा मामले को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर आदेश जारी हुआ। साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से ऑक्सीजन प्लांट को लेकर पूरी जानकारी मांगी है। हाईकोर्ट का कहना है कि सरकार ने कितने जिलों में कितने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं?

इसके अलावा हाईकोर्ट ने आईसीयू बेड, वेंटिलेटर बेड, सीटी स्कैन मशीन की जानकारी भी मांगी है। वहीं वैक्सीनेशन पर हाईकोर्ट में राज्य सरकार का जबाव मिला है कि मई से लेकर 19 जुलाई तक 1 करोड़ 51 लाख वैक्सीन मिल चुकी हैं साथ ही अगस्त में 1 करोड़ वैक्सीन मिलने का अनुमान है।

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित हो क्योंकि प्रदेश को हर माह डेढ़ करोड़ वैक्सीन की जरूरत है। निजी अस्पतालों की दरों पर हाईकोर्ट के निर्देशकोर्ट मित्र के सुझाव पर किया जाएग अमल और कोर्ट मित्र ने 8 राज्यों में निजी अस्पतालों की निर्धारित दरों का दिया है उदाहरण। बताया जा रहा है 10 अगस्त को मामले पर अगली सुनवाई होगी।