Haryana Election Result 2024 Live: हरियाणा में कांग्रेस को बंपर बढ़त, 60 सीटों पर आगे, रुझानों में बीजेपी की हार तय

Srashti Bisen
Published:

Haryana Election Result 2024 Live: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान हुआ, जिसमें कुल 61 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। अब कुछ ही घंटों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्या कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी या बीजेपी हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाएगी। इस बार असली मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है।

प्रतिद्वंद्वी पार्टियों की भूमिका
कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियाँ जैसे इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी), जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), और आम आदमी पार्टी (आप) भी इस चुनाव में किंगमेकर बनने की होड़ में हैं। आईएनएलडी ने बहुजन समाज पार्टी और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावी रणनीति बनाई है।