Haryana : मनोहर सरकार का बड़ा ऐलान, कैंसर मरीजों को तीन हजार रुपए प्रति माह मिलेगी पेंशन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 27, 2023

हरियाणा : देश के ज्यादातर राज्यों में आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें उन्हें राशन देने से लेकर मुफ्त इलाज और प्रति महीना पैसे भी दिए जाते हैं सरकार आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए इस तरह की योजनाओं को शुरू कर रही है।

इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा भी कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका सीधा फायदा आम जनता को होता है। बता दें कि, हरियाणा सरकार ने कैंसर मरीजों को बड़ी राहत दी है और प्रति महीना ₹3000 पेंशन के रूप में देने की घोषणा की है।

जानकारी के लिए बता दें कि, हरियाणा में कैंसर मरीजों को 3000 हजार रुपए प्रति माह पेंशन देने के सीएम मनोहर लाल के ऐलान को हरियाणा कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ने कैंसर रोग की ‘थर्ड एवं फोर्थ स्टेज’ के मरीजों को वित्तीय सहायता देने के लिए एक अहम निर्णय लिया है।

इस निर्णय के तहत पात्र रोगियों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की तर्ज पर मासिक भत्ता दिया जाएगा। गौरतलब है कि, कैंसर एक ऐसी बीमारी है इसके रोगी साल प्रति साल तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसका बीमारी का खर्चा भी काफी ज्यादा होता है। ऐसे में हरियाणा सरकार का यह फैसला कैंसर रोगियों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है।