NIA का मोस्ट वॉन्टेड, 10 लाख का इनामी है कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग कराने वाला हरजीत सिंह उर्फ लाडी

हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का मोस्ट वॉन्टेड है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

Dilip Mishra
Published:

मुंबई और पंजाब में दहशत फैलाने वाले एक आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश उस समय हुआ जब कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैफे पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पहले यह मामला रंगदारी या निजी रंजिश से जुड़ा माना गया, लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, एक खतरनाक नाम सामने आया तो उसमे हरजीत सिंह उर्फ लाडी देओल का नाम सामने आया।

हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA का मोस्ट वॉन्टेड है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है। फायरिंग की इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि कैसे विदेश में बैठा एक आतंकी भारत की धरती पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की ताक में है।

कौन है हरजीत सिंह उर्फ लाडी?

हरजीत सिंह उर्फ लाडी देओल पंजाब का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल कनाडा में बैठकर आतंक और हिंसा का नेटवर्क चला रहा है। उसके खिलाफ देशद्रोह, हत्या, आतंकी साजिश, हथियार तस्करी जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। हरजीत सिंह खालिस्तान समर्थक गिरोहों के लिए फंडिंग, हथियार सप्लाई और गैंगस्टरों को निर्देश देने जैसे काम करता है। NIA के अनुसार, हरजीत कनाडा से भारत में बैठे गैंगस्टरों और अपराधियों को ड्रग्स और हथियारों के जरिए सपोर्ट करता है। उसकी सक्रियता खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र तक फैली हुई है। एजेंसियों को शक है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के भी संपर्क में है।

कैसे पहुंचा कपिल शर्मा के कैफे तक?

हरजीत सिंह ने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना को खुद अंजाम नहीं दिया, बल्कि उसने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स के जरिए इस काम को कराया। उसका उद्देश्य सिर्फ दहशत फैलाना नहीं था, बल्कि पंजाबी सेलेब्रिटीज को टारगेट कर लोगों के बीच आतंक और भय का माहौल बनाना था। NIA को मिली कॉल डिटेल्स और इंटरसेप्टेड चैट से यह पता चला कि फायरिंग से कुछ दिन पहले हरजीत सिंह ने गैंग के सदस्यों को निर्देश दिए थे। इसके पीछे मकसद यह था कि हाई-प्रोफाइल टारगेट को निशाना बनाकर मीडिया में सनसनी फैलाई जाए, जिससे खालिस्तान समर्थक विचारधारा को परोक्ष रूप से बढ़ावा मिले।

गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल नोटिस जारी

हरजीत सिंह को पकड़ने के लिए NIA, पंजाब पुलिस और इंटरपोल ने मिलकर कार्रवाई शुरू कर दी है। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। भारत सरकार कनाडा सरकार से उसका प्रत्यर्पण कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन भारत-कनाडा के हालिया कूटनीतिक तनाव के कारण इसमें दिक्कतें आ रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को गंभीर मानते हुए पंजाब पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है और सेलेब्रिटीज की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।