कोरोना की चपेट में ग्वालियर एसपी सांघी, अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती

Shivani Rathore
Published:
कोरोना की चपेट में ग्वालियर एसपी सांघी, अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती

ग्वालियर : ग्वालियर एसपी अमित सांघी को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके लंग्स में मामूली इंफेक्शन है। इसलिये एहतिहात के तौर पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। बता दें कि ड्यूटी दौरान 7 दिन पूर्व वे कोरोना की चपेट में आए थे। हालांकि वे कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज भी ले चुके है। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

दरअसल, ग्वालियर में बढ़ते कोरोना वायरस से आम आम लोगों को जागरूक करने, *ऑक्सीजन की कमी और कोरोना नियमों को अच्छे पालन कराने के लिए SP अमित सांघी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी बीच 3 मई को वे हजीरा इलाके पहुंचे। जब वह पैदल चलकर इलाके के हालात का जायजा ले रहे थे तभी उनको हल्की थकान महसूस हुई थी।

उन्होंने इन लक्षणों को हल्के में नहीं लिया और तत्काल अपना चैकअप कराया। 3 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तभी से वह होम आइसोलेशन में हैं। इस समय जिले के SP का चार्ज IPS हितिका वासल पर है।