ग्वालियर: पीडब्ल्यूडी की बड़ी कार्यवाई, एसडीओ के घर की छापेमारी

Ayushi
Updated:

ग्वालियर: पीडब्ल्यूडी के भ्रष्ट को लेकर हाल ही में एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एसडीओ के घर ईओडब्लू ने छापा मारा है। ये छापा एसडीओ रविंद्र कुशवाह के घर पड़ा है। बता दे, उनपर आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर जांच की जा रही है। उनका घर डीबी सिटी में मौजूद है। उनके घर से बेनामी संपत्ति की सूची मिली है। डीबी सिटी में उनका साधारण मकान था जिसे तोड़कर दुबारा हाई-फाई बनाया गया है।

इसके अलावा समूदन (डबरा)में दो जगह 25 बीघा जमीन है। वहीं गणेश कॉलोनी डबरा में 30 लाख का मकान है। इसके अलावा उन्होंने बिलौआ में 50 बीघा जमीन खरीदी फिर बेची है। जानकारी के मुताबिक, पीएचई कॉलोनी ग्वालियर में प्लॉट है। बसंत कुंज ग्वालियर में दो फ़्लैट बुक किये गए है। डबरा बालाजी कॉम्प्लेक्स में उनकी दुकान है। वहीं भोपाल पटेल नगर में उनका फ़्लैट है। गुड़ा गुड़ी का नाका ग्वालियर में प्लॉट भी है। डबरा में एक 2000हज़ार वर्ग फुट का प्लाट है।